Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र sitamrhi
Bihar Online जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check, डाउनलोड प्रमाण पत्र Sitamrhi
Name of Service:- | जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन |
Post Date:- | 05/08/2024 |
State Name:- | Bihar |
During Process:- | 2-से-5 दिन |
Portal Name:- | RTPS Bihar |
Beneficiary:- | People Of Bihar |
Category:- | Service, Sarkari Yojana |
Application Charge:- | Nill, Rs.0/- Free of Cost |
Apply Mode:- | Online & Offline Apply Process |
RTPS Services List:- | Residential Certificate, Caste Certificate, Income Certificate, Character Certificate, NCL And EWS Certificate ETC |
Short Information:- | दोस्तो आज हम आपको बिलकुल Simple तरीके से घर बैठे RTPS Bihar जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है, और इसमें आपको कोई OTP देने या ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपकी जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र घर बैठे मिल जायगा, इसके बारे में बताने वाले है। तो एक भी Step को Miss मत करे। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे। |
जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
Bihar RTPS सेवा प्रमाण पत्र
जाती प्रमाणपत्र : भारत सरकार के द्वारा जाती प्रमाणपत्र देश के जो अनुसूचित जाती, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जन जाति है उन लोगो के लिए जारी किया गया है। जाती प्रमाणपत्र के बिना लोगो को अनारक्षित/सामान्य श्रेणी माना जाता है।
आय प्रमाण पत्र : राज्य सरकार आय प्रमाणपत्र को जारी करता है। जो कि स्रोतों से किसी व्यक्ति की साल की आय को प्रमाणित करता है। आय प्रमापत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
निवास प्रमाण पत्र : यह प्रमाणपत्र राज्य के लोगो के वहां के स्थायी निवासी होने का प्रमाणपत्र है। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए जाते है तब आपसे यह प्रमाणपत्र मांगा जाता है।
आवेदन के लिए लगने वाले Documents
जाति प्रमाण पत्र के लिए | आय प्रमाण पत्र के लिए | निवास प्रमाण पत्र के लिए |
---|---|---|
पहचान का प्रमाण:- आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो ईमेल id मोबाइल नंबर | आयु प्रमाण आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो ईमेल id मोबाइल नंबर | पहचान का प्रमाण:- आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो ईमेल id मोबाइल नंब |
RTPS Bihar Aay Online Apply Bihar कैसे करे?
बिहार के नागरिक अगर अपना इनकम सर्टिफिकेट या आई प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। नीचे इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताई जा रही है।
Step #01 : आपको बता दे आप तीन स्तर पर आय प्रमाण पत्र के लिए अप्प्प्ली कर सकते हैं, 1.आंचल स्तर पर, 2.अनुमंडल स्तर पर और 3. जिला स्तर पर आपको सबसे पहले आंचल स्तर पर अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना होता है इसीलिए आंचल स्तर पर क्लिक करें।
Step #05 : इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Form- XV नजर आएगी जहां पर आप आय प्रमाण पत्र के लिए राजस्व अधिकारी स्तर पर आवेदन कर सकते हैं।
अगर पेज खुलने में प्रॉब्लम आती है तो दुबारा बटन पर क्लिक करे।

Step #03 : अब आपके सामने एक New Page Open होगा। उसके ठीक Right Side में आपको एक Search Box दिखेगा। उस पर आपको क्लिक करके “Income Certificate”Type करके Search करना है।

Step #04 : Search करने के तुरन्त बाद आपको नीचे कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उनमें से आपको “Issuance of Income Certificate at CO Level”पर क्लिक करना है।
Step #05 : click करने के बाद आपके सामने एक आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने का Form खुल के आजाएगा।

Step #06 : पहले सेक्शन में आपको Details of Applicant/ आवेदक का विवरण कि जानकारी डालनी है। जैसे कि,
- लिंग
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- एड्रेस
- फोटो (फोटो में आप जिस व्यक्ति का आय प्रमाणपत्र बना रहे है उसका फोटो आपको Upload करना है।)
Step #07 : यह सब भरने के बाद आपको अपना Mobile Number और Email ID भी पूछी जाएगी। ध्यान रहे कि, यहां पर आपको अपनी Active Number और Email ID देनी है ताकि इस Form से Related कोई भी जानकारी हो वह आपके पास पहुंच जाए।

Step #08 : दूसरे सेक्शन मे आपको अन्य/Other के बारे में जानकारी भरनी है। जैसे कि,
- आपका पेशा
- आवेदन का उद्देश
- सरकारी सेवा से आय
- कृषि से आय
- व्यावसायिक आय
- अन्य स्रोतों से आय
- कुल वार्षिक आय

यह सब आपको भरना है। इसके बाद हम तीसरे सेक्शन की तरफ चलते है।
Step #09 : यहां पर आपको स्व:घोषणा/ self declaration के बारे में बताया जाएगा। जैसे कि को अपने Details भरी है उसके बार में दिया होगा। अगर आपको लगता है कि वह Details गलत है तो आप ऊपर के Sections में जाकर Change कर सकते है।

Step #10 : उसके बाद नीचे आपको Additional Details दी होगी। अब आपको नीचे एक Captcha आयेगा। उसे भरना है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step #11 : जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करते है तो आपकी Screen पर एक Popup खुल के आजाएगा। जिसमे आपको बताया जाएगा कि अपने जो Details भरी है वह सही है कि नहीं वह देखिए। अगर सब Details सही है तो आपको “Ok”के बटन पर क्लिक करना है।

Step #12 : click करने के बाद आपके सामने आपका पूरा फॉर्म आजाएगा। और ऊपर की तरफ लिखा होगा की आपका जो फॉर्म है वह अभी तक सबमिट नहीं हुआ है। उस सबमिट करने के लिए आपको नीचे “Attach Annexure”का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है।

Step #13 : Click करते ही अब इस Step में आपको आपके किसी भी एक Document का फोटो अपलोड करना है। अगर आप चाहे तो आधार कार्ड को सेलेक्ट करके उसका फोटो अपलोड कर सकते है।

Step #14 : जैसे ही आप अपलोड कर देते है तो आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करके Submit कर देना है।

इस तरह से आप घर बैठे आय प्रमाणपत्र निकाल सकते है।
RTPS Bihar Jati Online Apply Bihar
बिहार में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताई जा रही है उसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें
- आपको बता दे आप तीन स्तर पर जाती के लिए अप्प्प्ली कर सकते हैं, 1.आंचल स्तर पर, 2.अनुमंडल स्तर पर और 3. जिला स्तर पर आपको सबसे पहले आंचल स्तर पर अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना होता है इसीलिए आंचल स्तर पर क्लिक करें।
- आपके सामने आवेदन करने का Form-1 खुल जाएगा जिसमें आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, गैर आरक्षित वर्ग के जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- अगर पेज खुलने में प्रॉब्लम आती है तो दुबारा बटन पर क्लिक करे।

- सबसे पहले आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है उसके बाद आपका नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, पति का नाम जैसी जानकारी दर्ज करनी है।

- इसके बाद परमानेंट एड्रेस के कॉलम में आपको जो भी जानकारी पूछी जा रही है वह अपने एड्रेस के अनुसार सही प्रकार से सेलेक्ट करें।

- आवेदक का फोटो का विकल्प आपको मिलेगा जहां पर आपको अपना पासवर्ड साइज फोटो अपलोड करना है।

- इसके बाद अन्य जानकारी का कॉलम मिलेगा जहां पर आपको अपना प्रोफेशन, केटेगरी, जाति, उपजाति, जाती अनुक्रमांक और उपजाति अनुक्रमांक जैसी जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक मार्क करना है।
- इसके बाद आपको अंत में एक कैप्चा कोड नजर आएगा वह दर्ज करना है और Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है।

- इसके बाद में एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आपकी जाति प्रमाण पत्र के एप्लीकेशन का प्रीव्यू आपको दिखाया जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक चेक करना है कि कहीं कोई इसमें गलती तो नहीं है।

- अगर इसमें कोई भी गलती है तो आपको इस प्रयोग के अंत में Edit के विकल्प पर क्लिक करके गलती में सुधार करना है और दोबारा से सबमिट करना है।
- सब कुछ सही है तो आपको Attach Annexure के विकल्प पर क्लिक करना है।

- एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आपको दस्तावेज के विकल्प पर क्लिक करना है और लिस्ट में से आधार कार्ड का विकल्प सेलेक्ट कर लेना है आप चाहे तो अन्य दस्तावेज भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

- इसके बाद आपको Choose File के विकल्प पर क्लिक करके अपने दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी है।
- स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद आपको Save Annexure के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन फार्म का कंपलीट फ्री में नजर आएगा और प्रिंटआउट का विकल्प भी नजर आता है जहां से आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

- जहां पर आपको पेज के अंत में Submit के विकल्प पर क्लिक करना है।

- एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Export to PDF के विकल्प पर क्लिक करना है, जिससे इस एप्लीकेशन फॉर्म का एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप चाहे तो प्रिंट निकाल कर भी अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
- अगर आप यहां से पीडीएफ डाउनलोड नहीं करते हैं तो आपकी ईमेल आईडी पर भी यह जानकारी भेज दी जाती है।
- इस प्रकार से आप जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
RTPS Bihar Awasiya Online Apply Bihar कैसे करे?
बिहार के नागरिक अपने आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आरपीएस की आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताई गई की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।
- आपको बता दे आप तीन स्तर पर आवासी के लिए अप्प्प्ली कर सकते हैं, 1.आंचल स्तर पर, 2.अनुमंडल स्तर पर और 3. जिला स्तर पर आपको सबसे पहले आंचल स्तर पर अपना आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना होता है इसीलिए आंचल स्तर पर क्लिक करें।
- आपके सामने Form-XII खुल जाएगा जिसके माध्यम से आवेदन करके आप अपना निवास प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी स्तर से प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर पेज खुलने में प्रॉब्लम आती है तो दुबारा बटन पर क्लिक करे।

- आपके सामने Form-XII खुल जाएगा जिसके माध्यम से आवेदन करके आप अपना निवास प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी स्तर से प्राप्त कर सकते हैं।
- यहां पर आपको एप्लीकेशन की शुरुआत में सबसे पहले अपना जेंडर सेलेक्ट करना है, उसके बाद अपना नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, हस्बैंड का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
- अगले स्टेप में आपको अपना राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर, वार्ड संख्या, ग्राम, पोस्ट ऑफिस, थाना, पिन कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको आवेदक का सेल्फ अटेस्टेड फोटोग्राफ अपलोड करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें और अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करें।

- इसके बाद आपको अपनी आधार संख्या दर्ज करनी है। उसके बाद आपको अपना आधार नंबर वेरीफाई करने का विकल्प खुल जाएगा तो आपको उसे एग्री कर लेना है।
- निवास का प्रकार का विकल्प मिलेगा, आप स्थाई या अस्थाई रूप से वहां पर रहते हैं और निवास प्रमाण पत्र बनवाने का क्या उद्देश्य है वह आपको बताना है।

- इसके बाद आपको सेल्फ डिक्लेरेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और I Agree के बॉक्स को टिक मार्क कर देना है।
- अंत में आपको एक कैप्चा कोड नजर आ रहा होगा उसे दर्ज करने के बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने आपने जो आवेदन किया है उसका पूरा प्रीव्यू नजर आएगा जिसे ध्यान पूर्वक चेक करना है कि इसमें कोई मिस्टेक तो नहीं है।

- अगर इस आवेदन फार्म में आपको किसी भी प्रकार की मिस्टेक नजर आ रही है तो आपको पेज के अंत में नजर आ रहे Edit बटन पर क्लिक करना है और आपके द्वारा की गई मिस्टेक को सही करके दोबारा से सबमिट करना है।

- अगर यहां पर सब कुछ सही है तो आपको Attach Annexure के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं जिसमें आप आधार कार्ड राशन कार्ड वोटर आईडी कार्ड जैसा कोई भी एक दस्तावेज सेलेक्ट करना है और ऑनलाइन अपलोड कर देना है।

- दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको Save Annexure के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद संपूर्ण आवेदन फार्म की जानकारी एक बार फिर से आपके सामने नजर आ जाएगी आपको इसको स्क्रोल करते हुए पेज के अंत में नजर आ रहे फाइनल Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद अगले पेज पर आपको Export to PDF के विकल्प पर क्लिक करना है और इसका पीडीएफ डाउनलोड कर लेना है।
- आप चाहे तो इस पीडीएफ फाइल को डिजिटल फॉर्मेट में अपने मोबाइल या लैपटॉप में से रख सकते हैं या फिर इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करे
अगर आप जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ServicePlus Bihar पर जाना है जिसका लिंक आपको ऊपर Important Link के बॉक्स में मिल जायेगा।

- अब आपको यहाँ नागरिक अनुभाग का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको चार और ऑप्शन दिखाई देगा इसमें से आपको आवेदन की स्थिति देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ पे आपको Through Application Reference Number पर टिक कर देना है और Application Reference Number डाल देना है।
- अब इसके निचे Track Trough का ऑप्शन के सामने Application Submission Date का ऑप्शन मिलेगा इस पर टिक करके आपको यहाँ वह डेट डालना है जिस दिन आपने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था।
- इसके बाद आपको Word Verification के सामने जो वर्ड या नंबर दिखेगा उसे इसके ठीक निचे वाले बॉक्स में डाल कर Submit पे क्लिक कर देना है।
- सबमिट करने के बाद यहाँ आपसे पूछेगा की Do You Want to View/Download Documents of Your Application (if any) आपको यहाँ No पर टिक कर देना है और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Bihar Caste Certificate का Status खुल कर आ जायेगा।
SMS के द्वारा आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें
बहुत लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है इसलिए उनके लिए बिहार सरकार ने SMS के द्वारा जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा प्रदान की है इसके लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के मैसेज में जाएँ।
- अब न्यू मैसेज खोले और टाइप करे RTPS APPLICATION NUMBER
- अब इसे 56060 नंबर पे भेज दें।
- अब RTPS के द्वारा आपके फ़ोन में आवेदन की स्थिति का मैसेज आ जायेगा।
जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र को Download कैसे करे?
आप घर बैठे ऑनलाइन ही जाति,आवासीय, आय, प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जब आपका संबंधित जिस भी डॉक्यूमेंट के लिए आप ने आवेदन किया है वह बनकर तैयार हो जाता है, तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं या उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
अगर आप जाति,आवासीय, आय, प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं और आपको उसकी प्रक्रिया मालूम नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए आप इस प्रक्रिया को समझ कर जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड
My App :-MINU ONLINE SEVA CENTRE
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
MINU ONLINESEVA CENTRE